• Sat. Jan 24th, 2026

UP: एटा में सनसनीखेज वारदात… घर में घुसकर चार की हत्या; दंपती, बहू और नातिन के खून से सने शव बरामद

उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार को दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रेमी में एक घर में घुसकर हमलावरों ने चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। मौके पर तीन की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, नगला प्रेमी निवासी गंगा सिंह (75), उनकी पत्नी श्यामा देवी (70), पुत्रवधू रत्ना (42) और नातिन ज्योति (20) इस हमले का शिकार हुए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के बेड और फर्श पर खून से लथपथ शव पड़े मिले। श्यामा देवी के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जबकि अन्य शवों की हालत भी बेहद भयावह थी। आशंका जताई जा रही है कि वारदात को धारदार हथियार से अंजाम दिया गया।

दिनदहाड़े हुई इस चौगुनी हत्या से इलाके में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को जांच में लगाया गया है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब गंगा सिंह का 10 वर्षीय नाती देवांश स्कूल से घर लौटा। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उसने अंदर जाकर देखा—नीचे कमरे में दादा मृत पड़े थे, जबकि पहली मंजिल पर दादी, मां और बड़ी बहन खून से सनी हालत में मिलीं। यह देखकर वह चीख पड़ा और बाहर जाकर लोगों को सूचना दी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्यामा देवी को तत्काल मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेजा, लेकिन उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता पांडे ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस के साथ अन्य थानों का बल, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड जांच में जुटे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)