• Thu. Dec 26th, 2024

UP-कासगंज में CSC केंद्र की आड़ में बन रहे थे फर्जी जन्म- प्रमाण पत्र ,शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही

यूपी के कासगंज ज़िले में CSC केंद्र की आड़ में केंद्र संचालक पिछले काफी दिनों से चोरी छिपे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर एप्लीकेंट से तीन सौ रुपए की अवैध वसूली कर रहे थे केंद्र संचालक की जब पुलिस से शिकायत की गई तो बड़ा सच सामने आया केंद्र संचालक ने काफी संख्या में लोगो के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए थे।पुलिस के अफसरों ने केंद्र पर छापेमारी के दौरान केंद्र संचालक सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर इनके पास से 02 लैपटॉप, 02 प्रिंटर व 02 मोबाईल फोन बरामद किये है।

कासगंज जनपद की सोरों पुलिस व एस ओ जी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सोरों कस्बा से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले दो लोगो को किया गिरफ्तार।एसपी के आदेश पर की गई कार्यवाही दोनो आरोपी यों को जेल भेज दिया गया है।पीड़ित साहिल सिसोदिया पुत्र सन्जू निवासी ग्राम होडलपुर थाना सोरों जनपद कासगंज ने पुलिस अधीक्षक कासगंज को लिखित शिकायत कि वह पोस्ट ऑफिस सोरों में अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि सही कराने गया तो उससे जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया । उसके पास जन्म प्रमाण पत्र नही था । जब वह बाहर आया तो वहां मुझे आकाश सक्सेना नाम के व्यक्ति ने रोका और मुझसे बोला कि 300 रूपये लगेगें, मैं आपका जन्म प्रमाण पत्र बना दूँगा । मैंने उसे 300 रू0 दे दिये उसने मुझे जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया । उक्त जन्म प्रमाण पत्र को लेकर मैं अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि सही कराने विकास भवन गया, तो जन्म प्रामाण पत्र को वहाँ पर नकली बताया । फिर उसने पूरा मामला पता किया तो आकाश पुत्र विनोद सक्सैना निवासी मौ0 कटरा बाजार सोरों अपने साथी गौरव पुत्र राजेन्द्र निवासी कसेरे बाजार सोरों जिसका वहाँ गौरव सीएससी गवर्नेंस जन सेवा केन्द्र है अपने लेपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से नकली प्रामाण पत्र आदि लेपटॉप मे सॉफ्टवेयर डालकर बनाते हैं । इन दोनों ने ही मिलकर उसका नकली प्रामाण पत्र उक्त माध्यम से बनाया है व अन्य लोगों का भी इसी प्रकार नकली प्रामाण पत्र बनाते है ।*मामले को लेकर पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज* घटना के सम्बन्ध मे थाना सोरों पर मु0अ0सं0 661/23 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66 IT ACT पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । सोरों पुलिस ने मु0अ0सं0 661/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66 आईटी एक्ट में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जिनके कब्जे से 02 लैपटॉप, 02 प्रिंटर व 02 मोबाईल फोन बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *