नकली आईफोन बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
नकली चाइना मेड आई फोन को अलीबाबा वेबसाइट से असली आइफोन के स्टीकर व डिब्बों में पैक कर धोखाधड़ी करने वाले दल को नोएडा सेक्टर 63 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । कब्जे से 60 नकली आईफोन, एक डस्टर कार, नकद चार लाख 50 हजार रूपये व फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुज्जफरनगर के ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू, वाराणसी के अभिषेक कुमार व जहानाबाद के रजनीश रंजन के रूप में हुई है।