कानपुर के हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात नमकीन की दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने जैसे ही दुकान को धू – धू कर जलते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी गई । इलाकाई लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर कर्मचारी ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हूलागंज इलाके में नमकीन और पेठा बाजार है। शनिवार की देर रात नमकीन की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान से धुआं और आग की लपटे उठती हुई दिखाई दी। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल ही पुलिस को आग लगने की सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। दुकान में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। आग बुझाने में फायर कर्मियों को आधे घंटे का समय लग गया। दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। CFO दीपक शर्मा ने बताया की मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी। जिसके बाद लाटूश रोड फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दुकान का सामान जलने से नुकसान हुआ है कोई जनहानि नहीं हुई है।