Report By : Rishabh Singh,ICN Network
कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की रात सड़क किनारे खड़े वाहन में आग लग गई । वाहन में आग इतनी भयानक रुप से लगी कि पूरा वाहन जलकर राख हो गया। वाहन में आग लगने की सूचना फायर विकेट को दी गई । लेकिन जब तक फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची वाहन पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। लोगों ने पहले तो पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में को वीडियो बनाने में व्यस्त हो गए। सड़क किनारे खड़े वाहन में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
शहर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुरवा मोड़ के पास सड़क किनारे वाहन में आग लग गई। सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे चार पहिया वाहन में आग लगने से आग की 15 फीट ऊंची लपटें उठने लगी। जैसे ही सड़क से गुजर रहे लोगों ने वाहन मे लगी आग को देखा तो अफरा तफरी मच गई। आसपास के रहने वाले लोगों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया। लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन जब तक फायर विकेट की गाड़ी पहुंचती तब तक वाहन को आग ने पूरी तरह से चपेट में ले लिया था। जो लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे कुछ देर तो प्रयास किया इसके बाद वह खुद वीडियो बनाने में व्यस्त हो गए। दमकल कर्मियों ने पहुंचकर लगी हुई आग को बुझा दिया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी ,इसके बाद लाटूश रोड फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची थी। लगी हुई आग को बुझा दिया गया ,किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई चार पहिया वाहन पूरी तरह से जलकर बेकार हो चुका था।