• Sat. Dec 21st, 2024

नोएडा के लाजिक्स मॉल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,सर्च आपरेशन जारी

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network

नोएडा के लॉजिक्स मॉल में भीषण आग लग गई। इसमें 250 लोग फंस गए। पूरे मॉल में धुआं भर गया। अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से लोगों ने भागकर जान बचाई।आग की शुरुआत एडिडास शोरूम से हुई। इसके बाद तेजी से फैलने लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मॉल में इतना धुआं भरा था कि निकालने के लिए शीशे तोड़ने पड़े।
फिलहाल, मौके पर टीम मौजूद है।

फर्स्ट फ्लोर पर बने एडिडास शोरूम में आग लगी। आग और धुआं भरते ही मॉल का फायर अलार्म बज गया। जैसे ही अलार्म बजा अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में पूरे मॉल में धुआं भर गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। सभी एक्जिट गेट खोल दिए गए। लोगों ने किसी तरह से भागकर जान बचाई।मॉल के अंदर सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस

दमकल विभाग के अफसरों ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग शॉट सर्किट से लगी। धुआं ज्यादा होने की वजह से दमकल कर्मियों ने गेट पर लगे शीशों को तोड़ दिया। टीम मॉल के अंदर सर्च कर रही कि अंदर कोई और फंसा तो नहीं है। स्थानीय पुलिसकर्मी उनकी मदद कर रहे हैं।
DCP राम बदन सिंह ने कहा- किसी को चोट नहीं लगी है। धुएं को मशीनों से निकाला जा रहा है। एडीसीपी ने बताया- आग की जांच टेक्निकल टीम कर रही है। सभी लोग सुरक्षित हैं। मौके पर एक दर्जन गड़िया भेजी गई हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *