• Tue. Oct 15th, 2024

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री का गैस बिजली का बिल ढाई लाख के पार,बोले देश में लुटेरे फिर आ गए है…

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद का बिजली और गैस का बिल ढाई लाख रुपए से ज्यादा आया है। पाकिस्तानी मीडिया हाउस ‘द नेशन’ के मुताबिक अहमद ने दावा किया है कि वे सुबह का नाश्ता बाहर करते हैं और केवल एक टाइम ही गैस में खाना बनाते हैं। इसके अलावा वे AC का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लुटेरे और डाकू कहते हुए कहा कि वे देश की भलाई के लिए वापस नहीं आए हैं, बल्कि अपने ऊपर लगे आपराधिक मामलों को रद्द करवाने के लिए वापस आए हैं। अहमद ने कहा कि महंगाई ने लोगों को जिंदा दफन कर दिया है। लोगों के पास कब्र तक के लिए पैसे नहीं है। कब्रिस्तान में लोगों ने कब्र के लिए पैसे देने के पोस्टर लगाए हैं।

पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने शहबाज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय किसी का साथ नहीं देता है। देश में महंगाई के खिलाफ एक क्रांति की शुरुआत हो चुकी है। महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।

अहमद ने कहा, ‘अब महंगाई की लड़ाई अस्तित्व की लड़ाई बन गई है। मैं सरकार को चेतावनी देता हूं कि वे अपनी आंखें खोलें और गरीबों को मरने से बचाएं।पाकिस्तान में 1 किलो गैस की कीमत 70 भारतीय रुपए पाकिस्तान में लगातार खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहां 1 किलो गैस कीमत 70 पाकिस्तानी रुपए है। वहीं भारत में 56 रुपए है। वहां 1 किलो आटे की कीमत 75 रुपए है। भारत में इसकी कीमत 25 रुपए है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *