• Mon. Jan 12th, 2026

ग़ाज़ियाबाद: हिंडन पर चार लेन की पुल को मिली हरी झंडी

वसुंधरा और सिद्धार्थ विहार योजना को जोड़ने के उद्देश्य से लंबे अर्से से चल रही चार लेन पुल बनाए जाने की मांग को लेकर आयुक्त की बैठक में हरी झंडी मिल गई है। बुधवार को हुई बैठक में आवास आयुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने पुल निर्माण को विभागीय मंजूरी दे दी है। दिसंबर की बोर्ड बैठक में अब इस प्रस्ताव विभाग की मुहर लग जाएगी।

वर्तमान में हिंडन बैराज पर सिंगल लेन पुल है, जिस पर दोनों ओर का यातायात निर्भर है। ऐसे में सुबह-शाम इस पुल पर लंबा जाम लगता है। अब नया पुल बन जाने से न केवल सिद्धार्थ विहार में रहने वाली बड़ी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। बल्कि सिद्धार्थ विहार, प्रताप विहार और ट्रांस हिंडन क्षेत्र के लाखों लोगों को हर दिन सुबह-शाम की जाम से राहत भी मिलेगी।

पुल के साथ ही एलीवेटेड रोड से कनेक्टिविटी की भी योजना है। आवास आयुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि हिंडन बैराज से करीब 50 मीटर की दूरी पर 200 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। करीब 51 करोड़ रुपये की लागत से इसे तैयार किया जाएगा। आवास आयुक्त ने बताया कि सेतू निगम को पहले ही सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगते ही आवास एवं विकास परिषद निर्माण लागत की राशि सेतु निगम को उपलब्ध कराएगी। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद सेतु निगम निर्माण कार्य कराएगी।

पुल के साथ ही इसे एलीवेटेड रोड से कनेक्ट करने के लिए वसुंधरा सेक्टर सात में प्रस्तावित एम्स सैटेलाइट सेंटर के पास लीफ बनाई जाएगी।

एलीवेटड रोड से भी बनेगी कनेक्टिविटी
पुल के साथ ही एलीवेटेड रोड से कनेक्टिविटी की भी योजना है। वसुंधरा सेक्टर सात में प्रस्तावित एम्स सैटेलाइट सेंटर के पास चढ़ने और उतरने के लिए लीफ बनाई जाएगी। लीफ बनने के बाद दिल्ली से एलीवेटेड रोड होकर आने वाले वाहन सीधे वसुंधरा सेक्टर सात में उतर सकेंगे। अभी यूपी गेट से एलीवेटेड रोड होकर आने वाले लोगों को कई किलोमीटर घूमकर राजनगर एक्सटेंशन जाना पड़ता है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *