Report By : Sumit Rajput (Gautam Budh Nagar )
Noida : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-153 में नवनिर्मित एनपीएक्स पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। नवनिर्मित पुलिस चौकी के कार्यशील होने से आस-पास के 13 सेक्टरों व 6 गांवों में रहने वाले व्यक्तियो को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी। नव निर्मित पुलिस चौकी पर आस-पास के सभी नागरिकों, पीड़ितों व महिलाओं एवं बच्चो की त्वरित सुनवाई हेतु पुलिस उपनिरीक्षक व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है।
