Report By : Ankit Srivastav (Noida UP)
गौतमबुध नगर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां सक्का गांव की रहने वाली एक 80 वर्षीय विधवा ने दनकौर कोतवाली के दरोगा और एक सिपाही पर 60 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया तो महकमे में हड़कंप मच गया। वृद्धा पीड़ित ने पुलिस के आलाधिकारी से मामले की शिकायत कर जांच की मांग की है।
ये है मामला…
मामले में जानकारी देते हुए पीड़ित महिला राजवती देवी ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसके पति की मौत हो चुकी है। पुलिस ने उसके इकलौते बेटे को जेल भेजने का डर दिखा कर रुपये ले लिए हैं। परिवार के ही एक व्यक्ति के डर से उसने अपने बेटे को जहांगीरपुर गांव के नजदीक एक गांव में पिछले 15 वर्षों से रिश्तेदार के पास भेजा हुआ है। उसका बेटा गांव में रहेगा तो जान का खतरा है। किसी व्यक्ति के कहने पर पुलिस बार-बार बुजुर्ग महिला पर दबाव बनाती है कि बेटे को गांव में ही रखो। बुजुर्ग महिला उसकी जान का खतरा बताती है तो पुलिस इकलौते बेटे को जेल भेजने की धमकी देने लगती है।
इसी तरह पुलिस ने डरा धमकाकर बुजुर्ग महिला से दो बार में 60 हजार रुपये ले लिए हैं। यहीं नहीं शुक्रवार की शाम पुलिस बुजुर्ग महिला के बेटे युद्धवीर को जबरन हिरासत में लेकर कोतवाली आई और लगभग 4 घंटे तक युवक को पुलिस ने हिरासत में रखा। सूचना मिलने पर गांव के काफी लोग और रिश्तेदार कोतवाली पहुंचे। लोगों ने युवक को हिरासत में लेने का विरोध किया। काफी देर तक चले ड्रामे के बाद शुक्रवार की रात युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मामले में ये बोली पुलिस
इस मामले में कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि युवक के परिजनों ने आईजीआरएस से शिकायत की थी कि रिश्तेदारों ने युवक को किडनैप कर रखा है। जांच के लिए पुलिस युद्धवीर को लेकर कोतवाली आई थी।
वहीं दूसरी तरफ एसीपी तृतीय सार्थक सेंगर का कहना है कि बुजुर्ग महिला ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।