गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया है। अब गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस एआई आधारित ‘यक्ष’ ऐप के जरिए अपराध और अपराधियों की पूरी डिजिटल कुंडली तैयार कर रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के इस एआई पावर्ड यक्ष ऐप के तहत थानावार अपराधियों का डेटा जुटाया जा रहा है। थाने स्तर पर चौकी और बीट इंचार्ज से अपराध व अपराधियों से जुड़ी जानकारी ऐप में फीड करवाई जा रही है, जिससे एक क्लिक पर पूरी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
कमिश्नरेट के तीनों जोन में बीट स्तर तक यक्ष ऐप का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सभी थानों में अपराधियों का डाटा लगातार अपडेट किया जा रहा है। इसमें अपराधी का क्षेत्र, उसके अपराध का पैटर्न और गतिविधियों का विवरण भी शामिल है। इससे पुलिस को न सिर्फ अपराधी की पहचान मिलेगी, बल्कि उसके अपराध करने के तरीके की भी स्पष्ट जानकारी होगी।
इस तकनीक के जरिए अपराध होने की स्थिति में आरोपी को तेजी से पकड़ना और उसकी निगरानी करना आसान होगा। साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि कौन सा अपराधी जेल में है और कौन बाहर।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि यक्ष ऐप में अपराधी की फोटो डालते ही उसका पूरा विवरण सामने आ जाएगा। इसके लिए एआई आधारित फेसियल रिकग्निशन और वॉयस सर्च जैसी आधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं।