• Wed. Mar 12th, 2025
Report By : ICN Network

रंगों के पर्व होली पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण गौतम बुद्ध नगर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है।

त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए 4000 से अधिक पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। गौतम बुद्ध नगर को 10 जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुचारु रूप से लागू की जा सके।

  • 26 मोबाइल क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) और दो कंपनी अर्धसैनिक बल को भी तैनात किया गया है।
  • 44 संवेदनशील और हॉटस्पॉट स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
  • अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी और अर्धसैनिक बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
नोएडा के विभिन्न चौराहों पर बसंत पंचमी के बाद से लकड़ियों के घेरे लगाए जाने लगे हैं, जहां होलिका दहन संपन्न किया जाएगा। इसके अलावा, सोसायटियों और गांवों में भी होलिका दहन की व्यवस्था की गई है। इस बार जिले में 984 स्थानों पर होलिका दहन प्रस्तावित है, जहां विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

डीसीपी ने बताया कि 181 आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) और 329 ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ 66 से अधिक शांति बैठकों का आयोजन किया गया है। इसके जरिए विभिन्न समुदायों को शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है।

होली के दिन शराब पीकर वाहन चलाने और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि होली पर विशेष टीमें ब्रेथ एनालाइजर की मदद से नशे में वाहन चलाने वालों की जांच करेंगी और हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कि होली का यह पर्व शांति, सौहार्द और उल्लास के साथ मनाया जाए, बिना किसी अप्रिय घटना के।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *