Report By : ICN Network
Gensol Engineering के CEO पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के फंड से लग्ज़री फ्लैट और गोल्फ सेट जैसे व्यक्तिगत सामान खरीदे। इसके चलते, सेबी (SEBI) ने कंपनी के प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर किसी भी डायरेक्टोरियल या प्रमुख मैनेजमेंट पद पर रहने और शेयरों के खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 और 2024 के बीच IREDA और PFC से 977.75 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसका उद्देश्य ब्लूस्मार्ट नामक संबंधित पार्टी को पट्टे पर देने के लिए 6,400 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना था। लेकिन जांच में यह सामने आया कि इस लोन का उपयोग कंपनी के प्रमोटर्स ने व्यक्तिगत लाभ के लिए किया।
इस मामले में SEBI की कार्रवाई से निवेशकों में असंतोष और कंपनी की साख पर सवाल उठ रहे हैं। यह घटना कॉर्पोरेट गवर्नेंस और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस के प्रति पारदर्शिता की आवश्यकता को उजागर करती है।