Report By : ICN Network
गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अब सड़क पर गाड़ियों के चालान नहीं काट सकेंगे। यह महत्वपूर्ण निर्णय गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ द्वारा लिया गया है, जिसका उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाना है। इसके तहत, हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल, होमगार्ड और पीआरडी के जवान अब ट्रैफिक इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों की निगरानी में यातायात व्यवस्था में सहयोग करेंगे।
पुलिस कमिश्नर ने यह स्पष्ट किया कि हेड कॉन्स्टेबलों को चालान काटने में व्यस्त रखने के कारण वे पूरी तरह से यातायात प्रबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक की स्थिति और खराब हो रही थी। अब, ट्रैफिक इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर ही चालान काटने के जिम्मेदार होंगे, जबकि अन्य पुलिसकर्मी यातायात की सुगमता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करेंगे।
इसके अलावा, गाजियाबाद में सड़क पर दुकानें लगाने, ठेली या ई-रिक्शा खड़ा करने वाले लोगों पर सख्ती बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने यह भी निर्देश दिया है कि कोई भी बड़ा आयोजन करने से पहले होटल और बैंक्वेट हॉल के संचालकों को पुलिस को इसकी सूचना देनी होगी। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि आयोजन के प्रबंधक या संचालक आयोजन से पहले एडीसीपी ट्रैफिक की आधिकारिक ईमेल आईडी पर पूरी जानकारी भेजें। यह कदम शहर में व्यवधान और यातायात जाम को कम करने के लिए उठाया गया है।