• Fri. Oct 3rd, 2025
गिरिराज सिंह का तेजस्वी पर तीखा प्रहारगिरिराज सिंह का तेजस्वी पर तीखा प्रहार
Giriraj Singh:  बीजेपी के तेज-तर्रार नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला और उन्हें ‘कपूत’ करार दिया। मंगलवार (23 सितंबर, 2025) को बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गिरिराज ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा, “तेजस्वी यादव से मेरा अनुरोध है कि मां दुर्गा कभी कपूत को आशीर्वाद नहीं देतीं। अगर वह आशीर्वाद दे भी दें, तो तेजस्वी जीवन भर सत्ता के द्वार तक नहीं पहुंच पाएंगे।”

गिरिराज ने तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “लालू जी ने बिहार को जो अंधेरा दिया, वह दोबारा नहीं लौटेगा। अगर तेजस्वी सत्ता के लिए मां से आशीर्वाद मांग रहे हैं, तो बिहार के करोड़ों लोग यही प्रार्थना करते हैं कि मां दुर्गा लालू के खानदान को सत्ता से हमेशा दूर रखें। पहले बिहार पुलिस के दम पर चलता था, लेकिन अब वो काले दिन दोबारा नहीं आएंगे। तेजस्वी, तुमने गलत आशीर्वाद मांगा!”

तेजस्वी ने मांगा था यह आशीर्वाद
दरअसल, नवरात्रि के पहले दिन (22 सितंबर, 2025) को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पोस्ट में मां दुर्गा से प्रार्थना की थी। उन्होंने लिखा, “हे मां! बिहार ने दो दशकों तक गरीबी, पलायन, भूख, अपराध, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली झेली है। अब बिहार को इस दर्द से मुक्ति दिलाएं। तेजस्वी को जनसेवा के लिए शक्ति दें, ताकि वह हर घर में समृद्धि और खुशहाली ला सके और एक नए बिहार का निर्माण कर सके। ‘सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।'”

भूपेश बघेल पर भी बरसे गिरिराज
गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी नहीं बख्शा। भूपेश के जीएसटी पर दिए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “मोदी सरकार ने हर वर्ग को राहत दी है। अगर कांग्रेस ‘मेक इन इंडिया’ की बात करती है, तो उसे संकल्प लेना चाहिए कि पूरा कांग्रेस परिवार केवल भारत में बने सामान का ही इस्तेमाल करेगा।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *