दरअसल, नवरात्रि के पहले दिन (22 सितंबर, 2025) को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पोस्ट में मां दुर्गा से प्रार्थना की थी। उन्होंने लिखा, “हे मां! बिहार ने दो दशकों तक गरीबी, पलायन, भूख, अपराध, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली झेली है। अब बिहार को इस दर्द से मुक्ति दिलाएं। तेजस्वी को जनसेवा के लिए शक्ति दें, ताकि वह हर घर में समृद्धि और खुशहाली ला सके और एक नए बिहार का निर्माण कर सके। ‘सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।'” भूपेश बघेल पर भी बरसे गिरिराज
गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी नहीं बख्शा। भूपेश के जीएसटी पर दिए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “मोदी सरकार ने हर वर्ग को राहत दी है। अगर कांग्रेस ‘मेक इन इंडिया’ की बात करती है, तो उसे संकल्प लेना चाहिए कि पूरा कांग्रेस परिवार केवल भारत में बने सामान का ही इस्तेमाल करेगा।”