• Sun. Sep 7th, 2025

जेवर में भव्य रामलीला मंचन का शुभारंभ, विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया भूमि पूजन

विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया भूमि पूजनविधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया भूमि पूजन
जेवर विधानसभा के ग्रेटर नोएडा स्थित सेंट्रल पार्क, साइट-4 में आगामी 23 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली भव्य रामलीला के लिए आज विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने भूमि पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर श्री धीरेन्द्र सिंह ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उपस्थित रामलीला कमेटी व अन्य लोगों से भगवान राम के आदर्शों और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “भगवान श्रीराम का जीवन हमें सत्य, त्याग, कर्तव्यनिष्ठा और आदर्शों के पालन का संदेश देता है। वर्तमान समय में समाज को इन मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।”

उन्होंने आगे कहा, “रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जो आदर्श जीवन मूल्यों का सामाजिक मंचन करती है।”

कार्यक्रम में रामलीला मंचन कमेटी के श्री मनोज गर्ग, सरदार मंजीत सिंह, श्री हरेंद्र भाटी, राहुल नंबरदार, आलोक सिंह, कुलदीप शर्मा, राजकुमार भाटी, अजित दौला, ओम रायजादा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *