• Mon. Jan 26th, 2026

भीषण गर्मी से ग्रेटर नोएडा में बिजली की मांग चरम पर, अब तक का सबसे ऊंचा स्तर दर्ज

Report By : ICN Network

उत्तर भारत में लगातार बढ़ती भीषण गर्मी का असर अब ग्रेटर नोएडा की बिजली खपत पर साफ़ नजर आने लगा है। तेज़ गर्म हवाओं और तापमान में बढ़ोतरी के चलते शहर में बिजली की मांग ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिजली विभाग के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में इस बार की गर्मी के दौरान 900 मेगावाट से अधिक की डिमांड दर्ज की गई है, जो अब तक की सबसे अधिक है।

बिजली अधिकारियों का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ती जनसंख्या, एयर कंडीशनर और कूलर जैसे विद्युत उपकरणों के बढ़ते उपयोग के कारण यह मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। गर्मी के इस मौसम में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति को बनाए रखना विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

बिजली विभाग ने बताया कि बढ़ती डिमांड को देखते हुए ट्रांसफॉर्मर और फीडर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। वहीं, उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग करें, ताकि लोड मैनेजमेंट ठीक से हो सके और फाल्ट की स्थिति से बचा जा सके।

अधिकारियों के अनुसार, शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की खपत में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है। विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्थाओं के ज़रिए अतिरिक्त आपूर्ति के इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं।

गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में बिजली की डिमांड बढ़ना सामान्य है, लेकिन इस बार का आंकड़ा सामान्य से काफी अधिक है, जिससे सिस्टम पर भारी दबाव पड़ा है। इससे पहले भी कुछ क्षेत्रों में ट्रिपिंग और वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्याएं सामने आई थीं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)