Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी ने प्यावली नहर में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि किशोरी घर का काम न करने पर मां की डांट से नाराज थी, जिसके चलते उसने पुराने पुल से नहर में कूदने का फैसला किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) को सूचित किया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मिलकर किशोरी की तलाश में जुटी हुई हैं, और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस के अनुसार, किशोरी सिद्धिपुर गांव की रहने वाली है और मां की डांट से नाराज होकर गांव से बाहर निकलकर नहर की ओर चली गई थी। फिलहाल, पुलिस मामले की आवश्यक जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।