दरअसल, इटावा के पचगांव निवासी रचना कुमारी की शादी 3 वर्ष पहले आगरा के पछाया गांव निवासी तेजेंद्र के साथ हुई। दोनों की कोई संतान नहीं है। रचना और उसका पति 6 दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा में आए थे। वह यहां पर तुगलपुर में वीरम सिंह के मकान पर किराए पर रह रहे थे। नॉलेज पार्क थाना पुलिस को मंगलवार शाम सूचना मिली कि एक महिला की हत्या कर दी गई है। जिसका शव कमरे में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसकी गला दबाकर हत्या की गई है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और जांच पड़ताल की गई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पति के द्वारा ही महिला की गला दबाकर हत्या की गई है और हत्या करने के बाद पति भाग गया। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए टीम गठित कर दी है। मौके से मिला पुलिस को नोट
पुलिस के अनुसार, मौके से एक कागज के डिब्बे पर लिखा हुआ नोट मिला है। जो लाल रंग से लिखा गया है। ऐसी आशंका है कि उसके पति के द्वारा ही हत्या करने के बाद यह लिखा गया है। इस नोट में उसने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की बात कही है, उसने जिक्र किया है कि मैं अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करता था लेकिन उसने मुझे धोखा दिया। हालांकि यह अभी तभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।