Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और अन्य बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पहल की है। प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर अधिकारियों और उद्यमियों के बीच नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में पहली बैठक सोमवार को प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए), ग्रेटर नोएडा चैप्टर के पदाधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।
बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक सेक्टरों में सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग रखी। इस पर एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव को औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सूरजपुर-कासना रोड की मरम्मत की मांग भी रखी गई, जिस पर परियोजना विभाग ने बताया कि मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा और इसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है।
बैठक में गांवों के सीवर कनेक्शन की समस्या पर भी चर्चा हुई। प्राधिकरण ने आश्वासन दिया कि इस मांग को जल्द पूरा किया जाएगा ताकि औद्योगिक सेक्टरों में सीवर से जुड़ी परेशानियां न रहें। एसीईओ ने कहा कि उद्यमियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
इस बैठक में आईआईए के राष्ट्रीय सचिव विशारद गौतम, आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन राकेश बंसल, जेड रहमान, मुकेश गुप्ता, अमित शर्मा, चंचल कुमार, रविंदर सिरोही सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।