*प्रो वॉलीबॉल लीग : पाँचवे दिन के मुकाबलों में मथुरा योद्धास और लखनऊ टाइगर्स को मिली जीत
*ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के पाँचवे दिन दो मैच का आयोजन हुआ। पहला मैच नोएडा थंडर्स और मथुरा योद्धास के बीच खेला गया,वहीँ दिन का दूसरा मैच काशी वारियर्स और लखनऊ टाइगर्स के बीच खेला गया। पाँचवे दिन हुए पहले मैच में मथुरा योद्धास ने नोएडा थंडर्स पर शानदार जीत हासिल की। मैच में पहला सेट 21-16 से मथुरा योद्धास ने जीता, वहीँ दूसरा सेट भी लगातार मथुरा योद्धास ने 21-19 से जीता,वहीं तीसरा सेट नोएडा थंडर्स ने 21-12 से अपने नाम किया, लगातार दो सेट जीतकर मथुरा योद्धास ने मैच को 2-1 से जीता। वहीं पाँचवे दिन का दूसरा मैच काशी वारियर्स और लखनऊ टाइगर्स के बीच खेला गया,जिसमें ने जीत हासिल की। मैच के पहले सेट में शानदार खेल दिखाते हुए लखनऊ टाइगर्स ने सेट 21-18 से अपने नाम किया, दूसरे सेट में भी जबरदस्त खेल दिखाते हुए लखनऊ टाइगर्स ने सेट 21-10 से जीता, वहीं मैच का तीसरा सेट काशी वारियर्स ने 21-14 से जीता। टीम के खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के चलते लखनऊ टाइगर्स ने खेल को 2-1 से जीता। पहली बार हो रही प्रो वॉलीबॉल लीग को देखने आए दर्शकों ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन का जमकर लुफ्त उठाया और हर शॉट पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नज़र आए।
मंगलवार 12 अगस्त को पहला मैच 3. 30 बजे मुरादाबाद बुल्स और गोरखपुर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा, वहीँ दूसरा मैच 5 बजे से मुजफ्फरनगर लायंस और अयोध्या सुपरकिंग्स के बीच खेला जाता