• Sun. Jan 25th, 2026

ग्रेटर नोएडा: निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत ढही, एक मजदूर की मौत; NDRF और SDRF कर रही रेस्क्यू

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए अधिग्रहित होने वाले नगला हुकुम सिंह गांव में बुधवार सुबह एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह गई। घटना के दौरान कई मजदूर भीतर काम कर रहे थे और मलबे में दब गए। स्थिति गंभीर देखते हुए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव अभियान शुरू किया।

मलबे से अब तक एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया है। सूत्रों के अनुसार, जीशान (22 वर्ष), पुत्र जाहिद, की मौत हो चुकी है।

घटना के समय इमारत में अवैध निर्माण जारी था। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ मजदूर चौथी मंजिल पर काम कर रहे थे, जबकि तीसरी मंजिल पर लेंटर की सेटिंग हटाने का काम चल रहा था। बताया गया कि लेंटर पूरी तरह सूखा नहीं था, जिसके कारण सेटिंग हटाते ही पूरा ढांचा ध्वस्त हो गया। तीसरी मंजिल का लेंटर गिरते ही नीचे की पहली और दूसरी मंजिल भी ढह गई और मजदूर मलबे में दब गए।

सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई। दोपहर तक चार मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका था, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)