गौतम बुद्ध नगर के नगला हुकुम सिंह गांव में बुधवार को एक तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान का लेंटर हटाते समय अचानक इमारत का हिस्सा गिर गया। हादसे के समय भवन में काम कर रहे 10 से अधिक मजदूर भीतर फंस गए। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और चल रहे रेस्क्यू अभियान में अब तक आठ मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है।
आरोप है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास अधिक मुआवजा प्राप्त करने की कोशिश में मकान मालिक गौरव तेजी से निर्माण करा रहा था। सुबह लेंटर खोलने की प्रक्रिया के दौरान ही ढहने की घटना हुई, जिसमें कई श्रमिक मलबे में दब गए। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को जानकारी देने पर प्रशासन सक्रिय हुआ और एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।
फिलहाल दो से अधिक मजदूर अब भी मलबे के नीचे फंसे हुए बताए जा रहे हैं। राहत कार्य के लिए तीन से अधिक जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं, साथ ही फंसे हुए श्रमिकों का सटीक पता लगाने के लिए डॉग स्क्वाड की सहायता भी ली जा रही है। राहत दल को अभी भी मलबा हटाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मजदूरों के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और अपने परिजनों की सलामती को लेकर चिंतित हैं।