• Sat. Jan 24th, 2026

100 करोड़ की जीएसटी चोरी उजागर, क्राइम ब्रांच ने 11 केसों की जांच तेज की

Report By: Amit Kumar

जीएसटी पंजीकरण के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाकर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई तेज कर दी है। कारोबार की आड़ में किए गए इस फर्जीवाड़े से करोड़ों रुपये की राजस्व हानि सामने आई है।
Ghaziabad जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज 11 मामलों की जांच पहले ही क्राइम ब्रांच को सौंपी जा चुकी है। इसके अलावा, आने वाले दिनों में तीन और केस ट्रांसफर किए जाने की तैयारी है। इन सभी मामलों की पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच के दो निरीक्षकों की एक विशेष टीम गठित की गई है, जो दस्तावेजों, लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजेक्शनों की गहन जांच कर रही है।
हाल ही में इसी जांच के दौरान करीब 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का बड़ा मामला उजागर हुआ था, जिसे अब सबसे गंभीर केस माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार, पिछले दस दिनों में कोतवाली क्षेत्र में जीएसटी फर्जीवाड़े से जुड़े तीन नए मामले भी दर्ज किए गए हैं। प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद इन मामलों को भी क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा, ताकि सभी केसों की जांच एक ही एजेंसी के तहत समन्वित रूप से की जा सके।
जांच में सामने आया है कि आरोपी फर्जी फर्मों के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत इस्तेमाल कर रहे थे और करोड़ों रुपये के फर्जी रिफंड क्लेम किए गए। कई संदिग्ध कंपनियों के बैंक खातों और बिलिंग पैटर्न की बारीकी से जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)