Noida : यूं तो भारत में हर साल कितने महोत्सव होते हैं जो भारतीय संस्कृति को दर्शाते हैं । इन्ही महोत्सव में से एक महोत्सव होने जा रहा है जिसके बारे मैं आज बिशनपुरा स्थित नेता जी होम्स पर गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट द्वारा एक प्रेस वार्ता के ज़रिए पूरी जानकारी दी गई । गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट में मौजूद रामकुमार तंवर ( नोएडा महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष) ने इस आयोजन के बारे में प्रेस को बताया कि यह महोत्सव आगामी 23-24 दिसंबर 2022 सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक सूरजकुण्ड मेला ग्राउंड में होगा । आपको बतादें ये समारोहविशुद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम ,जहां कश्मीर से कन्याकुमारी तक समस्त गुर्जर समाज की संस्कृति,रहन सहन,खानपान और विभिन्न गुर्जर समाज के कलाकारों की कलाकृति तथा लोकगीत,लोकनृत्य, रागणी आदि की प्रस्तुति की जाएँगी।यहां गुर्जर समाज के इतिहास, विरासत,स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के की जानकारी दी जाएगी।एवं गुर्जर समाज के व्यापारिक प्रतिष्ठानों,सामाजिक संगठनों, समाज के भवन धर्मशाला आदि की जानकारी दी जाएगी। इस दो दिवसीय समारोह में प्रतिदिन लगभग एक लाख दर्शकों के आने की संभावना है।इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से डा. रीना चौधरी ,श्री रणवीर चंदीला, श्री हंसराज कपासिया, श्री बीर सिंह दायमा , श्री निरंजन नागर, श्री शिवराज सिंह, महेंद्र सिंह राठी,श्री रामकुमार तंवर, श्री सुरेन्द्र भाटी, श्री विनीत चौधरी, श्रीमती नीतू श्याम देव भडाना, विपिन नगर, श्रीमती एडवोकेट सीमा चौधरी, श्रीमति अनीता भडाना एवं एडवोकेट दिवाकर बिधूडी गुर्जर साथ रहे। Post navigation U.P : ग्रेटर नोएडा में स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन…. UP : डीएम सुहास एल वाई को नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया…
NCR : IFFCO के M.D डॉ. उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर्स अवार्ड से दिल्ली में किया गया सम्मानित…. Dec 2, 2024 admin
Property : Noida के फेमस लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल को भूटानी इंफ्रा ने 1000 करोड़ रुपये में खरीदा ,अब कहलायेगा “भूटानी सिटी सेंटर ”…. Nov 16, 2024 admin