Report By-Sanjeev Kumar Muzaffarnagar (UP)
यूपी के मुजफ्फरनगर में मीनाक्षी चौक पर हजरत इमाम अली का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इनका जन्मदिन इस्लामी महीने रजब की 13 तारीख को मनाया जाता है। इस वर्ष हजरत इमाम अली का जन्मदिन 25 जनवरी को मनाया जा रहा है हजरत अली पैगम्बर मुहम्मद साहब के चचाजाद भाई और दामाद भी थे। इन्हें मुसलमानों के खलीफा के तौर पर जाना जाता है।
हजरत इमाम अली का जन्म काबा में हुआ था। हजरत अली ही शिया मुस्लिम समुदाय के पहले इमाम थे। इनके जन्मदिन के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को बधाई देते है ओर साथ ही उनके आदर्शो को भी याद करते हैं
शांति और अमन के लिए हजरती अली ने लोगों को पैगाम दिए था उन पैगमों को भी याद किया जाता है जैसे जो लोग सिर्फ तुम्हें काम के समय याद करते हैं उन लोगों के काम जरूर आओ। क्योंकि वो अंधेरों में रोशनी ढूंढते हैं और वो तुम हो
इसी मोके पर मीनाक्षी चौक पर लोगो को कॉफी व मिठाई भी वितरित की गयी । साथ ही शिया समुदाय के लोगों द्वारा सड़क से कूड़ा उठाकर सफाई अभियान भी चलाया गया ।इस दौरान शिया समुदाय के धर्मगुरु भी मौजूद रहे , वही युवाओं ने भी इस मौके पर बढ़कर हिस्सा लिया।