• Tue. Oct 14th, 2025

6-8 October को 3 घण्टे बन्द रहेगा हिंडन एयरपोर्ट

साहिबाबाद। तीन वर्ष बाद भारतीय वायुसेना स्थापना दिवस हिंडन एयरबेस में मना रही है। 8 अक्तूबर को वायु सेना अपना 93वां स्थापना दिवस मनाएगी। इसके लिए 6 अक्तूबर को परेड का अभ्यास होगा। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर वायु सेना की तरफ से NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) लागू किया गया है। ऐसे में 6, 7 और 8 अक्तूबर को सुबह 8:30 से लेकर 11:30 बजे के बीच हिंडन सिविल टर्मिनल की सभी उड़ानें रद्द रहेंगी।

हिंडन सिविल एयरपोर्ट के निदेशक डॉ. महेश ने बताया कि तीन दिन तक सुबह के कुछ घंटे NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) लागू रहेगा। इसकी जानकारी सभी एयरलाइंस कंपनियों को दे दी गई है। एयरलाइंस कंपनियों ने भी उड़ान रद्द होने की सूचनाएं अपने यात्रियों को दे दी हैं। इससे इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ाने सीधे तौर पर प्रभावित होंगी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि तीन दिन में सुबह के समय की करीब 37 उड़ान रद्द रहेंगी।

रद्द रहेंगी इन शहरों की उड़ान
6 से 8 अक्तूबर को इंडिगो की हिंडन से बंगलूरू, हिंडन से वाराणसी, हिंडन से पटना की उड़ानें रद्द रहेंगी। इसी तरह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की हिंडन से बंगलूरू, हिंडन से भुवनेश्वर, हिंडन से वाराणसी, हिंडन से चेन्नई, हिंडन से कोलकाता, हिंडन से मुंबई, हिंडन से पटना की सभी उड़ानें रद्द रहेंगी। वहीं स्टार एयर की तरफ से किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना या नांदेड़ की उड़ानें प्रभावित नहीं होगी और इन शहरों के लिए उड़ान भरी जाएंगी।

रहेगा रूट डायवर्जन
मुख्य परेड आठ अक्तूबर को होगी। इस दौरान अधिकांश वीआईपी दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचेंगे। यही कारण है कि ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान किया है। यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन रोटरी गोल चक्कर और यहां से नागद्वार होते हुए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गोल चक्कर तक का रूट बाधित रहेगा। कार्यक्रम से पहले ही इन मार्गों पर डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। अधिकारियों की माने तो वीआईपी मूवमेंट के दौरान वाहनों को रोक दिया जाएगा। जल्द ही ट्रैफिक पुलिस इसका डायवर्जन प्लान भी जारी करेगी।
चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वायुसेना अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की मांग की है। इन पुलिसकर्मियों को अंदर की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। इसके अलावा गेट के बाहर और मार्ग पर भी वर्दीधारी पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में तैनात रहेंगे। एलिवेटेड रोड के अलावा लिंक रोड से मोहननगर होते हुए और भोपुरा बॉर्डर वाले मार्ग को वैकल्पिक रूट के रूप में रखा गया है। इन पर भी पुलिस अधिकारी और यातायात पुलिस लगातार भ्रमण कर तैयारी कर रही है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *