• Mon. Jul 21st, 2025

नोएडा में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की HPV वैक्सीन अभियान की शुरुआत, बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने का दिया संदेश

Byadmin

Apr 9, 2025
Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल आज नोएडा में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने देश में तेजी से बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर के मामलों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और समाज को इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का आयोजन आकांक्षा समिति, गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में किया गया, जिसमें राज्यपाल ने HPV वैक्सीन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, लैपटॉप और ट्राई साइकिल भी वितरित किए।

अपने संबोधन में आनंदी बेन पटेल ने कहा, “विकसित भारत की कल्पना तभी साकार हो सकती है जब भारत स्वस्थ हो।”

उन्होंने वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल बताया और कहा कि “जितना आवश्यक जेवर एयरपोर्ट का निर्माण है, उतनी ही आवश्यकता है देश की बेटियों को कैंसर से बचाने की।”

राज्यपाल ने देश के सांसदों से भी अपील की कि वे इस विषय को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्रस्तावित करें। उन्होंने कहा कि “इस अभियान के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का बजट नहीं लगेगा, लेकिन इसका प्रभाव देश की आने वाली पीढ़ियों पर अमूल्य होगा।”

अंत में उन्होंने कहा, “अगर हम पाप और पुण्य में विश्वास रखते हैं, तो इससे बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं हो सकता कि हम अपनी बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाएं।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *