• Fri. Jun 13th, 2025
Report By : ICN Network

कहते है कि सपने वही सच होते हैं, जिनके लिए मेहनत की जाती हैं. मेहनत, लगन और विश्वास से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है…. और ये कर दिखाया है ऋषभ भारद्वाज ने… मुंबई के रहने वाले ऋषभ भारद्वाज हर उस शख्स के लिए प्रेरणादायक है जो अपने सपनों को उड़ान तो देना चाहते है लेकिन Newcomer होने की वजह से उन्हें काफ़ी struggle करना पड़ना है. काफ़ी तकलीफें झेलनी पड़ती है.लेकिन वो कहते है ना कि अगर किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उससे मिलाने की कोशिश करती है. दृढ़संकल्प से ही आप अपने सपनों को पूरा कर सकते है और अपनी मंज़िल हासिल कर सकते है. ऋषभ भारद्वाज के लिए भी अपनी मंज़िल हासिल करना इतना आसान नहीं था. आज भले उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली हो लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें भी काफ़ी जद्दोजहद अपनी मंज़िल को हासिल करने के लिए करनी पड़ी.उन्होंने साल 2008 में बतौर Assistant Director, Assistant writer, Assistant Editor अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद
प्ले थिएटर में इन्वॉल्व हुए.सब कुछ साथ में चलता रहा. 2012-2013 से 2022 के बीच कुछ टीवी सीरियल्स में Cameo भी किया. जैसे – ‘देवो के देव महादेव’, ‘जय जय बजरंगबली’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘यम हैं हम’, ‘कलश एक विश्वास’, ‘जय संतोषी माँ’, ‘खाकी एक वचन’, Karnsangini, ‘प्यार के पापड़’, ‘निमकी मुखिया’, ‘निमकी विषयक’, ‘एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न’, ‘दिल तो हैप्पी है जी’, ‘फिर लौट आयी नागिन’, ‘शुभारंभ’, ‘India’s most सनसनीखेज कहानियाँ’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘ये उन दिनों की बात है’, ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’, ‘सावधान इंडिया’, ‘क्राइम अलर्ट’, ‘क्राइम स्टॉप’, ‘पुलिस FIR’, ‘मैडम सर’, ‘मेरी हानिकारक बीवी’, ‘छोटी सरदारनी’, ‘ये हैं चाहते’, ‘दिल धड़कने दो’ जैसे और भी कई टीवी सीरियल में काम किए. इसके साथ ही कुछ web series जैसे ‘रागिनी MMS’, ‘it’s Happened in Calcutta’ इसके साथ ही कुछ Urban clap के लिए Ad films जैसे ‘Shaaporji Paloonji Builders’, ‘Dr Reddy’s, Pay Zap(HDFC Bank)’, ‘Axis Bank Mutual Fund’ में काम किए. इसके बीच में कुछ films भी आयी जैसे ‘3 Queens’, ‘The Dangerous Raid’, ‘सट्टे पर सट्टा’ और फिर 2019 में हिंदी देसी Bachelor मस्ती शूट किए. Zee5 OTT पर ‘Nailpolish’ हिंदी फ़िल्म रिलीज़ हुई. फिर ‘गंगा घाट’ शूट किए. ‘AMBISHREE’ हिंदी फ़िल्म की शूटिंग complete किए, जिसके बाद ‘बीवी हो तो ऐसी’ भोजपुरी फ़िल्म complete किया. और 2025 में ‘बादल में छुपा चाँद’ भोजपुरी फ़िल्म ये Floor पर जाने वाली है. इन सबके साथ उन्होंने 2013 में अपना प्रोडक्शन कंपनी स्टार्ट किया था. जिसका नाम है- ‘A CINE WORLD STUDIO’ जिसके अंतर्गत शार्ट फ़िल्म ‘Donation the Burden’ और ‘Luv U maa’ बनाई गई. फिर 2020 में FANTABULOUS STUDIOS दूसरी कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के रूप में स्टार्ट किया… जिसके साथ ही FANTABULOUS ZONE organizations शुरू किया. इसी नाम से YouTube channel स्टार्ट किया. जिसके लिए एक Devotional सॉन्ग ‘VANDANA GAURINANDAN’ बनाया. उसके बाद एक Web series ‘Lights Camera Action’ बनाने में जुटे हुए है. जिसका First Episode ‘Lokhandwala The Struggling Adda’ 14 दिसंबर 2024 को रिलीज़ किया गया था. आगे के episodes पर काम चल रहा है. उसके बाद कैलाशी Devotional Song बनाया. जिसे 2025 महाशिवरात्रि पर Release किया गया. उसके बाद एक Short Film ‘हेलो माँ’ 17 May 2025 को रिलीज़ किया गया. देखा जाए तो ऋषभ भारद्वाज आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं. उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प से अपनी मंज़िल हासिल कर यह कर दिखाया है कि, मेहनत और लगन से ही आप अपनी मंज़िल हासिल कर सकते है.

https://youtube.com/@fantabulouszoneofficial?si=xWxpuuc0in5YxJcN

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *