• Fri. Aug 1st, 2025

Expressway पर हो जाए हादसा तो कहीं नहीं दे पाएंगे सूचना, तीन दर्जन इमरजेंसी कॉल बॉक्स हुए कबाड़

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर इमरजेंसी मदद के लिए लगाए गए इमरजेंसी कॉल बाक्स (ईसीबी) से कोई उम्मीद मत रखना। एनएचएआई ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगे 104 इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी) लगाकर इनके मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया। यह कबाड़ बनते जा रहे हैं

एनएचएआई ने स्वीकार किया है कि डीएमई पर लगे 104 में से 36 ईसीबी काम नहीं कर रहे हैं। इससे साफ है कि हादसे के बाद इनके सहारे रहना जान को खतरे में डालना है। डीएमई के बनने से पहले डीपीआर में ईसीबी लगाने का विस्तार से उल्लेख किया गया था। डीएमई के निर्माण के समय पर ईसीबी लगाए गए। यह ईसीबी सोलर पैनल से संचालित होते हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *