Noida में अवैध गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
Noida थाना फेज-2 पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन तस्करों को दबोच लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 182 किलो गांजा और एक आइसर कैंटर वाहन बरामद किया है। आरोपियों का यह गिरोह उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बड़े पैमाने पर उड़ीसा से गांजा लेकर नोएडा होते हुए दिल्ली-एनसीआर में खपाने वाले हैं। सूचना के आधार पर थाना फेज-2 पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध आइसर कैंटर को रोककर तलाशी ली। तलाशी में वाहन से 182 किलो गांजा बरामद हुआ। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह लंबे समय से गांजा तस्करी में सक्रिय था। तस्करों का नेटवर्क उड़ीसा से शुरू होकर दिल्ली-एनसीआर तक फैला हुआ था। पुलिस को यह भी पता चला है कि गिरोह के एक सदस्य ने उड़ीसा में शादी भी कर रखी थी ताकि वहां रुकने और माल लोड करने में आसानी हो सके। यही वजह है कि वह बिना शक के कई बार उड़ीसा जाकर गांजा लोड कर लाता था और दिल्ली-एनसीआर में इसकी सप्लाई करता था।
डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में और कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है। साथ ही गांजा सप्लाई की पूरी चैन को खंगाला जा रहा है ताकि इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े और लोग गिरफ्तार किए जाएंगे।