• Sun. Jan 25th, 2026

ग्रेटर नोएडा में अवैध कूड़ा डंप करने पर जेसीबी मालिक पर एक लाख का जुर्माना

Report By: Ankit Srivastava

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाया है। शनिवार को स्वच्छता विभाग की टीम ने चार मूर्ति रोड के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी को अवैध रूप से कूड़ा गिराते हुए पकड़ा। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आर. के. भारती के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

जांच के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक पर ₹50,000 और जेसीबी संचालक पर ₹1,00,000 का जुर्माना लगाया गया। दोनों वाहनों को जब्त कर स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक्षक को सौंप दिया गया।

यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर की गई थी। प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी अगर कोई व्यक्ति निर्धारित स्थानों के अलावा कहीं और कूड़ा फेंकता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)