• Sun. Dec 22nd, 2024

फतेहपुर में बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या, नौटंकी देखने जाने की जिद में हुई घटना

Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)

यूपी के फ़तेहपुर ज़िले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जंहा रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई है जंहा बड़े भाई ने छोटे भाई की महज छोटी सी जिद को लेकर उसकी हत्या कर दिया और मौके से भाग निकला, तड़पते युवक को देखर पड़ोसियों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी डॉक्टर ने देखते ही मौत की पुष्टि कर दिया।

हत्या कर आरोपी भाई फरार ASP सहित भारी पुलिस मैके पर

पतरिया गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या काके इलाके में सनसनी फैला दिया। हत्या के बाद से आरोपी घटना स्थल से भाग निकला घटना की सूचना के बाद ASP सहित DSP फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज आरोपी की तलाश में जुट गई ।

रिश्ते हुए कलंकित शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे को पीटकर उतारा मौत के घाट

जिले के सुल्तानपुर घोष के पतरिया गांव में रोते बिलखते इन परिजनों को देखिए जो इस हत्या कांड के बाद से सनसनी फैला दिया है। जहां भाई भाई के रिश्ते को कलंकित कर दिया। जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण ने अपने छोटे भाई शिवबाबू की लकड़ी वाली साइकल मारकर हत्या कर दिया। वहीं इस घटना के बाद एडीशनल एसपी ने बताया कि बड़ा भाई बाइक लेकर शादी में गया था वहां से आने के बाद छोटा भाई हथगांव में हो रही नौटंकी देखने के लिए बाइक लेकर जा रहा था तभी बड़े भाई ने रात्रि होने की वजह से उसे मना कर दिया तभी शिवबाबू शराब के नशे में धुत्त होकर बड़े भाई से भिड़ गया, बड़ा भाई भी शराब के नशे था जिसने पास में रखी बच्चों की तीन पहिया लकड़ी की साइकल को उठाकर शिवबाबू के सर में मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।

शराब के नशे में मामूली सी बात को लेकर हुई हत्या

गांव के ही रहने वाले राजू ने बताया कि इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है रात का वक्त था ज्यादातर लोग सो चुके थे लेकिन गांव के ही कुछ लोग नौटंकी देखने जा रहे थे तो लड़कों के साथ शिव बाबू भी नौटंकी देखने जाने की जिद कर रहा था शराब के नशे में होने की वजह से बड़ा भाई शिव बाबू को मन कर रहा था लेकिन छोटे भाई शिव बाबू ने अपने बड़े भाई श्री कृष्णा पर गुस्से में आकर मारपीट करने लगा था शोर शराबा सुनकर बगल के रहने पड़ोसी जब तक पहुंचते तब तक बड़े भाई ने बगल में रखी हुई लकड़ी की गाड़ी मार कर छोटे भाई हत्या कर दी और पड़ोसियों को अपनी ओर आता देख मौके से भाग निकला।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *