
क्या कहते है अधिकारी
सीओ सैफई नागेंद्र चौबे का कहना है घटना संज्ञान में है मुकदमा दर्ज कर जांच करके कार्यवाही की जाएगी।अगर पीड़ित के ट्वीट को संज्ञान लिया होता तो नही होती घटना अवनीश जाटव का कहना है कि विपक्षी मेरी जमीन पर लंबे समय से कब्जा किए थे इस वजह से मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। और चुनाव में 1 दर्जन से अधिक मंत्री सांसद विधायकों के साथ सैफई क्षेत्र के गांव में घूमकर भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के लिए वोट मांगे और भाजपा का बस्ता लगाया। बस्ता लगाने के दौरान दो पूर्व प्रधानों ने इसका भी विरोध किया और बस्ता फाड़ दिया इसकी शिकायत मैंने फोन पर जिलाधिकारी इटावा और एसएसपी को दी थी। मौके पर दोनों अधिकारी आए थे और सैफई एसओ को कार्रवाई के लिए आदेश देकर गए थे। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं। होती इसके बाद उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा मेरे विरुद्ध कई फर्जी शिकायतें की गई जिसमें प्रधान ने शिकायत की कि मैं गांव में बूचड़खाना चलाता हूं जब कि मेरे द्वारा कोई बूचड़खाना नहीं चलाया जा रहा था इसके अलावा कई और भी फर्जी शिकायत की गई थी जो कि जांच में झूठी पाई गई। सैफई थानाध्यक्ष ने भू माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बजाय मेरे मां-बाप व मेरे विरुद्ध दो फर्जी झूठे मुकदमे दर्ज कर लिए।खुद को बचाने की साजिश में असफल रहे भूमाफिया
आज दिन में भूमाफिया पूरे दिन अवनीश जाटव पर हमले की योजना बनाते रहे और इस हमले से खुद को बचाने की भी साजिश रचते रहे । सबसे पहले भू माफियाओं ने अपने ऊपर रास्ता घेरने का आरोप लगाकर थानाध्यक्ष सैफई व सीओ सैफई को फोन किया और शिकायत करने के लिए सीओ सैफई ऑफिस पहुंच गए उससे पहले भूमाफिया हमला करने की पूरी साजिश रच चुके थे। क्योंकि हमले में खुद ना फँस सकें और हमला भी हो जाए इसलिए उन्होंने खुद को सुरक्षित रखने के लिए सैफई सीओ के पास बैठना सही समझा और वहीं बैठे बैठे अपने गुर्गों से हमला करवा दिया मौके पर जब पुलिस पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे।
घायल भाजपा नेता की पत्नी ने लगाया एसओ पर हमला करवाने की साजिश रचने का आरोप
भाजपा नेता की पत्नी आरती का कहना है कि मेरे पति अवनीश जाटव द्वारा कई बार शिकायतें की गई और समाचार पत्रों में भी थानाध्यक्ष सैफई के विरुद्ध खबरें प्रकाशित कराई गई क्योंकि थानाध्यक्ष द्वारा भू माफियाओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के बजाए मेरे पति सास और ससुर के विरुद्ध दो झूठे मुकदमा पंजीकृत कर दिए। इसके बाद एक और बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। थानाध्यक्ष बुरी तरह से खिसियाये हुए है। और एसओ ने हमले का पूरा ताना-बाना बुना है हमले के बाद मेरे पति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया अस्पताल में भी हमलावर गुंडे जान से मारने के लिए घूम रहे हैं एक भी पुलिसकर्मी मेरे पति के पास मौजूद नहीं है इसकी शिकायत भी डीजीपी व एडीजी एसएसपी को फोन पर की गई है। एक दर्जन हमलवारों के विरुद्ध थाना सैफई मुकदमा दर्ज, सीओ सैफई करेंगे विवेचना भाजपा कार्यकर्ता अपनीश जाटव के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में राधाकृष्ण यादव प्रधान व सुनील प्रताप सिंह प्रधान समेत एक दर्जन अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने पीड़ित अवनीश जाटव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अगर समाचार पत्र की खबरों व ट्वीट को संज्ञान लिया होता तो टाली जा सकती थी घटना