• Thu. Nov 21st, 2024

शिक्षा के मंदिर में बदमाशों ने फैलाई दहशत छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी का माहौल पढें पूरी खबर

मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे हुए हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रहा है शिक्षा के मंदिर में गुंडे और बदमाश खुलेआम हाथ में हथियार लेकर दहशत फैला रहे हैं। पूरा मामला छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र गंज नेशनल हाईवे किनारे स्तिथ हाई सेकेंडरी स्कूल का है

जो एक शाला एक परिसर के रूप में संचालित है शुक्रवार को सुबह की शिफ्ट में बच्चे शिक्षा ले रहे थे तभी अचानक आधा दर्जन बदमाश 11 बजे मुंह पर कपड़े बांधकर हाथ में हथियार लेकर कक्षा सातवीं की कक्षा में प्रवेश करते हैं और शिक्षक अनिरुद्ध शुक्ला के साथ मारपीट करते है इस घटना में बच्चों को भी चोट आई है शिक्षकों का कहना है बदमाशों ने पहले भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है 3 फरवरी को हाथ में तलवार लेकर शाला परिसर में घूमते सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा गया, 24 फरवरी दिन शुक्रवार को पूरी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए जिसका सीसीटीवी फुटेज शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

मामला मीडिया में आने के बाद बमीठा थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर लिया गया है खजुराहो एसडीओपी मनमोहन बघेल दल बल के साथ गंज स्कूल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी वही आरोपियों के घर में दबिश देते हुए आरोपियों की तलाश जारी है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *