Report By-Saurabh Sharma Agra UP
यूपी की ताजनगरी आगरा में थाना सिकंदरा स्थित गुरुद्वारे के सामने कंटेनर ने आटो में टक्कर मार दी। केंटर दिल्ली से आगरा आ रहा था।गुरु द्वारे कट के सामने अन्यनित्रित हुए केंटर ने आटो में टक्कर मार दी।केंटर की टक्कर से आटो के परखच्चे उड़ गए।टक्कर होने से मौके पर ही 6 की मोत हो गई।फरार केंटर चालक और परिचालक की पुलिस तलाश कर रही है।और शवों की पहचान के प्रयास भी पुलिस कर रही है