• Sun. Jul 7th, 2024

UP-बिजनौर में सर्दी बढ़ते ही मरीज़ों की अस्पताल में लगी लंबी लाइन,सर्दी में बढ़ रहे टॉन्सिल के मरीज़

यूपी के बिजनौर में बदलते मौसम के साथ-साथ बीमारियां भी पनपने लगी है।यही कारण है कि इस समय बुखार और टॉन्सिल के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है और यही वजह है कि सरकारी अस्पताल में मरीज़ों की भीड़ लगी हुई है।

इन बीमारियों से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने,गर्म पानी पिए,और ठंड से बचे,अपने स्वास्थ्य के लिए हर व्यक्ति को सतर्कता बरतनी चाहिए जिससे स्वास्थ रहे।
जिला अस्पताल के डॉक्टर राधेश्याम वर्मा ने बताया मौसम के बदलाव के चलते बुखार और उसके साथ टॉन्सिल के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।इस समय 35 से 40 मरीज़ बुखार और टॉन्सिल जैसी बीमारी के आ रहे हैं,जिनका उपचार किया जा रहा है।डॉ राधेश्याम वर्मा ने बताया बीमारियों से बचने के लिए इस समय ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहने,और गर्म पानी का इस्तेमाल करें,बिना गर्म कपड़ों के बाहर न निकले।कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते इन बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।इन बीमारियों से बचने के लिए अपना व अपने बच्चों का पूरी तरह ध्यान रखें।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *