Report By-Sandeep Kesharwani Fatehpur (UP)
यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग घरों में कैद हुए है, ऐसे में आज फ़तेहपुर जिले के ओम घाट भिटौरा में स्नान कर मकरसंक्रांति का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाते है, जहां श्रद्धालु सुबह से गंगा में स्नान कर डुबकी लगाकर ब्राम्हणों को दान करते है, सुबह से बढ़ी ठंडक को देख गंगा घाट में सन्नाटा पसरा हुआ है।
जबकि जिला प्रशासन ने मकरसंक्रांति के पर्व को देख पहले से ही गंगा घाट में कड़े बंदोबस्त किए थे कि किसी भी श्रद्धालुओं को गंगा स्नान में दिक्कतों का सामना न करना पड़े, गंगा नदी में रस्सी के जरिये सुरक्षा कवच बांधकर गंगा नदी में सुरक्षा कवच के अंदर स्नान के लिए बना रखा है,
वहीं एसपी और डीएम ने थाना प्रभारी हुसेनगंज को निर्देशित किया कि किसी भी तरीके की लापरवाही न बरते वहां फोर्स को मुस्तैद कर श्रद्धालुओ की देख रेख की जाए और जगह जगह पर अलाव जलवाए जाए, लेकिन सुबह से घने कोहरे और कड़ाके की ठंडक ने श्रद्धालुओं को घरों में कैद कर दिया है, जहां लोग घरों में ही स्नान कर मकरसंक्रांति का पर्व मना रहे है ।