Report By-Sachin Upadhayay Kasganj(UP)
यूपी के कासगंज में एक पत्नी और बेटो अपने लापता पिता का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है। उन्हे उम्मीद है कि उसके पति जहाँ भी है वो जीवित है। वो घर ज़रूर लोट कर आएंगे। यूपी पुलिस नाबालिक गुमशुदा के प्रति जितना गंभीर दिखती है,उतना गंभीर अन्य गुमशुदा के प्रति नहीं दिखती है। जिनका कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका। ऐसे में उनके परिजनों को उनकी चिंता और याद लगातार उन्हें सताती रहती है। कई बार तो ऐसा भी होता है,कि लापता परिजन की चिंता में अन्य परिवार वाले व्यक्ति त्योहार तक नहीं मानते हैं।
ऐसे में उन परिवारों पर क्या बीतती है, आईए जानते हैं।ऐसा ही एक परिवार कासगंज जनपद सोरों थाना क्षेत्र ग्राम होडल पुर गांव में हंसराज लोधी का है। हंसराज के परिवार में कुल 20 सदस्य है। जिनमे 4 भाईयो और मां के अतिरिक्त अन्य शामिल है। पिता घासी राम उम्र लगभग 65 थी । साढ़े तीन साल पहले 4 मई 2020 जिंदगी में एक ऐसा मनहूस दिन आया, जिसे याद करो आज भी सहम जाते हैं। रोज की तरह उस दिन भी पिता घासी राम लोधी पुत्र नौबत राम गांव के निकट भट्टे पर चौकी दारी करते थे ।चार मई कोरोणा काल में सुबह घर भट्टे पर जाने की कह कर घर से निकले और अब तक वापस नहीं आये। घासी राम के चारो बेटे खेती बाड़ी एवम राज गिरी का कार्य करते हैं, जिससे परिवार की दो वक्त की रोटी चलती है। उन्होंने सोरों पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई अखबार में गुमशुदी छपवाई लेकिन अभी तक कोई पता न चल सका।। ।। लेकिन उन्हें आज भी भरोसा है कि उनके पिता एक दिन जरूर वापस आयेंगे। इसी उम्मीद के साथ आज भी अपने पिता की राह देखते रहते है।*बूढ़ी मां को है अपने पति का इंतजार* हंसराज की मां का कहना है आज भी उन्हे अपने पति का इंतजार है उनकी खोज बीन को उनके चारो बेटो ने मध्य प्रदेश,राजस्थान उत्तराखंड आदि प्रदेशों में खोजा लेकिन उनका आज तक कोई पता नहीं चला आज भी उन्हे अपने पति का इंतजार है।।