Report By-Fazil Khan Lucknow (UP)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पर सीनियर कांग्रेस नेता शिव पांडे कोषाध्यक्ष से हमारे संवाददाता फ़ाज़िल खान से हुई खास बातचीत। भाजपा की तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत को लेकर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष शिव पांडे का कहना हैं की, हमने कोशिश करी जहां-जहां हमारी सरकारी थी। जनता तक अच्छी योजना पहुंचने की, लेकिन जो भी जनादेश हमें इन राज्यों में मिला है उसे जनादेश को हम स्वीकार करते हैं। कांग्रेस का वोट प्रतिशत बड़ा है। उसके बाद बावजूद भी जीत हासिल नहीं हुई इस सवाल शिव पांडे बोले की जनता के दिलों में हम थे कई बार समीकरण गलत हो जाते हैं और कभी तो समीकरण अलग हो जाते हैं ।
उन्होंने बताया कि कई सीटों पर हम 2000 से कम वोटो से हारे हैं जिससे साबित होता है कि ,2000 से कम अंतर से हारने के कारण हमारा वोट प्रतिशत बढ़िया है। हमारे कुछ समीकरण सही होते तो हमारे 20 MLA और जीतते। भाजपा की रणनीति के सवाल पर कांग्रेस के नेता शिव पांडे गोलमोल बातें करते नजर आए और कोई सही जवाब नहीं दिया। हालांकि कांग्रेस यह जानती है कि उनकी रणनीतियों मे कहीं ना कहीं कमी रही है तभी उनके हाथ से राजस्थान और छत्तीसगढ़ निकल गया। अब आने वाले 2024 के चुनाव में कांग्रेस और उनके नेता किस तरीके की रणनीति बनाते हैं वह तो देखने वाली बात होगी।