Report By-Deepanshu Mishra Saharanpur (UP)
यूपी के सहारनपुर में कांग्रेस प्रवक्ता ने विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कुछ कहा ज़रा सुनिए अभी हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी एक तरफ जहां खुशियां मना रही है , तो वहीं दूसरी तरफ सपा एवं कांग्रेस पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है । जिसको लेकर सपा के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल गफूर का कहना था कि लोकतंत्र में यह सब चीज होती रहती हैं ।
इससे ना तो विपक्ष कमजोर हुआ है ,ना ही चुप बैठा तो। इससे यह तो पता लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो मशीनों में गड़बड़ी करी है । इसका नतीजा 2024 के चुनाव में मिलने का काम होगा, साथ ही उनका कहना था कि पार्टी को प्रदर्शित करना माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का काम था । हार से हताश होने की जरूरत नहीं है । 2024 के चुनाव में जनता ही जवाब देगी भारतीय जनता पार्टी को । तो वही कांग्रेस के प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी दबाव की राजनीति करती है । सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग करती है , इस जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी को बहुत-बहुत बधाई । आने वाले 2024 के चुनाव में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी ।