Report By-Waheed Ahmad Mahoba (UP)
यूपी के महोबा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से लगे ग्रामीण क्षेत्र में औद्योगिक कॉरिडोर बनाने के लिए किसानों की भूमि को अधिग्रहित करने की कवायद तेज हो गई है, मगर इससे किसान असंतुष्ट नजर नहीं आ रहे है। अधिग्रहित हो रही 100 एकड़ भूमि से प्रभावित किसानों ने सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया है। तकरीबन 150 किसानों ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है। किसानों ने साफतौर पर कहां कि यदि उन्हें मानक अनुरूप मुआवजा नहीं मिला तो वो अपनी जमीन नही देंगे वहीं इस मामले को लेकर अपर जिला अधिकारी ने शासन तक बात पहुंचाने की बात कही है।दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से लगे ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने की कवायद कर रही है जिसके तहत महोबा जनपद के खन्ना ग्रामीण क्षेत्र की 100 एकड़ जमीन को अधिकृत कर औद्योगिक कॉरिडोर बनाने की पहल शासन कर रहा है।

इस मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश बताते हैं कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से लगे खन्ना क्षेत्र में औद्योगिक कॉरिडोर बनाने के लिए भूमि अधिग्रहित की जा रही है। किसानों द्वारा अधिग्रहीत हो रही भूमि को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया है। उनकी मांगों को शासन तक पहुंचा दिया जाएगा और जो भी निर्देश मिलेंगे उसके आधार आगे से कार्यवाही की जाएगी।