नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार शतक ने मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की स्थिति को मजबूत किया। चौथे टेस्ट में, 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नीतीश ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा और टीम को फॉलोऑन से बचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, जिसने भारत को मुकाबले में वापसी दिलाई। सुंदर ने भी शानदार अर्धशतक लगाया
