• Thu. Jan 23rd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

IND vs Ban : भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से हराया…

India vs Bangladesh (IND vs BAN) 1st Test Day 5: बांग्लादेश और भारत के बीच हो रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने पांचवें दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश को मात दी । बांग्लादेश की टीम ने सभी विकेट खोकर 324 रन ही बना पाई । इस मैच को भारत यानि (India) की टीम ने 188 रनों से जीत लिया।
बांग्लादेश की टीम ने 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया। इस टीम ने पांचवें दिन के पहले सेशन में काफ़ी अच्छी शुरुआत की। शाकिब अल हसन अपने इरादे को पूरी तरह मज़बूत करके आए थे लेकिन सिराज ने मेहदी हसन को 13 रनों पर ही बाहर का रास्ता दिखाया। शाकिब अल हसन ने तेजी से खेलते हुए 84 रन बनाए और कुलदीप के गेंद पर आउट हो गए। कुलदीप ने अगली सफलता इबादत हुसैन को आउट करके दिलाया। उसके बाद अक्षर पटेल ने अंतिम विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4, कुलदीप यादव ने 3, मोहम्मद सिराज ने 1, उमेश यादव ने 1 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट चटकाए।
India Core News

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *