एशिया कप 2025 का महायुद्ध 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रंग जमाएगा। भारत ने पहले ही फाइनल का दरवाजा खटखटा लिया था, जबकि गुरुवार को बांग्लादेश पर शिकंजा कसते हुए पाकिस्तान ने दूसरी सीट हथिया ली। एशिया कप के लंबे इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा कि ये दो धुरंधर टीमें ट्रॉफी के लिए आमने-सामने हों—अब इतिहास रचा जाएगा, दिल थाम लो! वसीम अकरम की ‘गेम-चेंजर’ सलाह: आत्मविश्वास से जीतो या हार जाओ!
सारी दुनिया की नजरें रविवार के इस महासंग्राम पर टिकी हैं, क्योंकि पुरानी हार-जीत की किताबें भूल जाओ—चैंपियन ही याद रहेगा। इससे पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान को खास ‘मेंटर मोड’ में नसीहत दी। अकरम ने कहा, “एशिया कप फाइनल में भारत-पाक का धमाका! भारत तो फेवरेट है ना, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव। पाकिस्तान को अपना कॉन्फिडेंस कायम रखना होगा, खुद पर यकीन के साथ स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। शुरुआती झटके से अगर भारत को बैकफुट पर ला दिया तो मैच पलट सकता है। मेरा मानना है, आखिर में वही बाजी मारेगा जो सबसे बेहतर खेलेगा।” बांग्लादेश की कांटे भरी जंग: 11 रनों से चूकी ट्रॉफी की दौड़
अगर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को मात दे दी होती, तो फाइनल में भारत का साथी वो ही बनता। श्रीलंका पर जीत के बाद बांग्लादेश से आसमान छूने की उम्मीद थी। उनकी गेंदबाजी ने कमाल दिखाया, पाकिस्तान को 135 पर लुढ़का दिया। लेकिन बल्लेबाजी की लचक ने सब बर्बाद कर दिया—11 रनों से हार का घूंट पीना पड़ा। कप्तान शाकिब अल हसन ने हार का ठीकरा बल्लेबाजी पर फोड़ा। उन्होंने कहा, “बल्लेबाजी विभाग ने पिछले दो मैचों में हमें लंगड़ा कर दिया। गेंदबाजी ने तो कमर सीधी रखी, लेकिन कल भी यही कमजोरी हार की वजह बनी। मैंने मौकों को लपकने और कप्तानी के तालमेल की पूरी कोशिश की।”