अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
Mangalayatan University में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-6 द्वारा “समझदारी की बात सबके साथ” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
एनएसएस की विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पूनम रानी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया है। उन्होंने युवाओं को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी योग्यता और क्षमताओं को पहचानने की सलाह दी। डॉ. कविता शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए युवा शक्ति को प्रोत्साहित किया, जबकि डॉ. संजय पाल ने युवाओं को समाजहित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने रोजगार, नशा मुक्ति, एड्स जागरूकता और नैतिक मूल्यों पर जोर देते हुए युवाओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।
संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ज्योति कुमारी (BCA), तौसीफ अहमद (B.Pharm) और आकाश कुमार (IBMC) ने अपने विचार प्रस्तुत किए और सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर सही मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी भावना राज ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा, रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा और डीन एकेडेमिक्स प्रो. राजीव शर्मा ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में दीपिका गुप्ता, उदय सिंह, डॉ. अनुराधा यादव, मनीषा उपाध्याय सहित कई शिक्षक, विद्यार्थी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।