Report By-Moh Irshad Kalagarh(UK)
भारतीय स्टेट बैंक कई दिनों से नेटवर्क नहीं होने से बैंक उपभोक्ता परेशानउत्तराखंड के कोटद्वार के कालागढ़ में पिछले कुछ दिनों से भारतीय स्टेट बैंक शाखा बैंक कनेक्टिविटी नही होने से कई दिनों से बैंक में लम्बी लम्बी कतार में खड़े बैंक खातेदार इंतेज़ार कर रहे है ऐसे में अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।