• Sun. Dec 22nd, 2024

iPhone 15 जल्द होगा लॉन्च, डिजाइन आया सामने, जिसे देखकर आप भी कहेंगे, कितनी बार जीतेगा दिल

Apple इस साल अपना iPhone 15 Series को लॉन्च करने जा रहा है. सीरीज में सबसे पॉपुलर वैनिला मॉडल होता आया है. लॉन्च होने में अभी थोड़ा समय है. iPhone 15 के रेंडर्स सामने आ गए हैं, जिसमें फोन के डिजाइन का पता चलता है. 9to5Mac ने रेगुलर वेरिएंट के 3D CAD- आधारित रेंडर शेयर किए हैं. iPhone 15 Series के इस साल सितंबर में आने की उम्मीद है. आइए जानते हैं इस फोन के लीक्स और सारी अफवाहें…

3D CAD फाइल्स से पता चलता है कि यह बिना नॉच और डायनामिक आइलैंड के आएगा. DSCC के विश्लेषक रॉस यंग ने भी पूरे iPhone 15 लाइनअप पर डायनेमिक आइलैंड की पुष्टि की थी. लेटेस्ट डेवलपमेंट पिछली सभी रिपोर्टों को पुष्ट करता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 15 में 6.2-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. बता दें, iPhone 14 में 6.06-इंच का डिस्प्ले मिल रहा है. लाइटनिंग की जगह USB-C पोर्ट के साथ देखा जा सकता है. iPhone 15 को फिजिकल पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन के साथ भी देखा गया है, जिसका मतलब है कि अफवाह वाले सॉलिड-स्टेट बटन प्रो वेरिएंट तक ही सीमित होंगे.

फोन के बारे में Apple ने अब तक कुछ नहीं बताया है. एप्पल हमेशा से ही फोन के बारे में हर चीज रहस्य में रखता है. लॉन्च के वक्त ही वो फैन्स को सरप्राइज देता रहा है.

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *