Report By : ICN Network
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में पुलिस अधिकारियों के तबादले जारी हैं। इसी कड़ी में आईपीएस आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें पुलिस उपायुक्त (DCP) मध्य नियुक्त किया गया है।
इससे पहले, रवीना त्यागी इस पद पर कार्यरत थीं, लेकिन हाल ही में उनका तबादला अभिसूचना एवं सुरक्षा विभाग में कर दिया गया था। उनके स्थानांतरण के बाद डीसीपी मध्य का पद खाली था, जिसे अब आशीष श्रीवास्तव ने संभाल लिया है। योगी सरकार तेजतर्रार और ईमानदार अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंप रही है, और इस फैसले को भी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी मध्य की जिम्मेदारी पाने वाले आशीष श्रीवास्तव 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी है। आशीष का जन्म तीन जुलाई 1984 को लखनऊ में हुआ था। वो बाराबंकी के मूल निवासी हैं। उनके पिता ओम प्रकाश श्रीवास्तव लखनऊ डिस्ट्रिक कोर्ट में सर्विस करते थे। आईपीएस आशीष ने 12वीं तक की पढ़ाई लखनऊ से की है।
इंटर पास करने के उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया था। बीटेक कंप्लीट करने के बाद उन्होंने बैंगलोर में नौकरी की। लेकिन कुछ दिन बाद ही नौकरी छोड़कर सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। अपने तीसरे प्रयास में आशीष इनकम टैक्स सर्विसेज में सेलेक्ट हुए थे। उसके बाद चौथे प्रयास में पुलिस सर्विसेज में सेलेक्ट हो गए थे।
इंटर पास करने के उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया था। बीटेक कंप्लीट करने के बाद उन्होंने बैंगलोर में नौकरी की। लेकिन कुछ दिन बाद ही नौकरी छोड़कर सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। अपने तीसरे प्रयास में आशीष इनकम टैक्स सर्विसेज में सेलेक्ट हुए थे। उसके बाद चौथे प्रयास में पुलिस सर्विसेज में सेलेक्ट हो गए थे।
इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद, उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद, उन्होंने बैंगलोर में एक निजी कंपनी में नौकरी शुरू की। हालांकि, कुछ समय बाद ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी और सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए। अपने तीसरे प्रयास में उनका चयन इनकम टैक्स सर्विसेज में हुआ, जबकि चौथे प्रयास में उन्होंने पुलिस सेवा में सफलता हासिल की।