• Wed. Dec 6th, 2023

Israel-Hamas War : PM Modi कि फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से हुई बातचीत , बिगड़ते हालातों पर जताई चिंता…

India : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महामहिम महमूद अब्बास से बात की। गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिक जीवन की हानि पर अपनी संवेदना व्यक्त की। हम फिलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे। क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता साझा की। इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया।
इसके पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बाची ने 12 अक्टूबर को मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि फिलिस्तीन को लेकर भारत की पॉलिसी लंबे समय से एक ही रही है । भारत हमेशा से बातचीत के जरिए आजाद और संप्रभु फिलिस्तीन की वकालत करता रहा है. इसके साथ ही भारत, इजरायल में भी शांति चाहता है. हमारा रुख पहले जैसा ही है।

By Ankit Srivastav

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *