इसके पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बाची ने 12 अक्टूबर को मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि फिलिस्तीन को लेकर भारत की पॉलिसी लंबे समय से एक ही रही है । भारत हमेशा से बातचीत के जरिए आजाद और संप्रभु फिलिस्तीन की वकालत करता रहा है. इसके साथ ही भारत, इजरायल में भी शांति चाहता है. हमारा रुख पहले जैसा ही है।
Israel-Hamas War : PM Modi कि फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से हुई बातचीत , बिगड़ते हालातों पर जताई चिंता…

इसके पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बाची ने 12 अक्टूबर को मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि फिलिस्तीन को लेकर भारत की पॉलिसी लंबे समय से एक ही रही है । भारत हमेशा से बातचीत के जरिए आजाद और संप्रभु फिलिस्तीन की वकालत करता रहा है. इसके साथ ही भारत, इजरायल में भी शांति चाहता है. हमारा रुख पहले जैसा ही है।